How to Buy a Phone in EMI?

How to Buy a Phone in EMI?
How to Buy a Phone in EMI?

EMI का मतलब होता है मासिक किस्तें हैं, जिसमें आप किसी भी सामान या product का पूरा भुगतान एक ही बार में नहीं करते है , बल्कि हर महीने एक निश्चित राशि का भुगतान करते हैं। EMI के साथ किसी भी सामान या प्रोडक्ट खरीदने का ट्रेंड आज कल बहुत बढ़ गया है,

क्योंकि आपको कम पैसे होते हुए भी आपको किसी भी रेट का प्रोडक्ट खरीदने का विकल्प मिलता है। आपको एक ही बार में सारा रकम का भुगतान नहीं करना पड़ता है , तो एहि benefit मिलता है EMI का | मै आपको इसके बारे में सारा details निचे बताया गया है, तो आप इसे पूरा पढ़े |

3. EMI पर फोन खरीदने के तरीके

क्रेडिट कार्ड पर फ़ोन लेना बहुत ज्यादा hard काम नहीं है, कियु अभी के समय में बहुत simple हो गया है, कियु की अभी आप सारा काम ऑनलाइन कर सकते है अपने फ़ोन से, बहुत सारे बैंक भी फ़ोन पर ऑनलाइन Emi का ऑप्शन provide करता है| इसके लिए आपको उसके वेबसाइट पर जाकर चेक करना होगा, जिससे आप देख सकते है, कौन सा बैंक Emi का ऑप्शन देता है|

EMI पर Phone खरीदने के दो तरीका है |

  • Credit Card
  • Without Credit Card

Credit पर Phone कैसे ख़रीदे

  • सबसे से पहले आप Flipkart और Amazon वेबसाइट पर जाएं
  • उसके बाद आप किसी भी phone को select करे
  • उसके बाद आप Emi को चेक करे
  • उसके बाद उसे add to cart में add करे
  • उसके बाद आप buy करे
  • अब आपका फ़ोन deliver हो जाये गा आपके address में

बिना क्रेडिट कार्ड के फ़ोन कैसे ख़रीदे

अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है, तो भी आप फ़ोन Emi पर ले सकते है, इसके लिए आपको ऑफलाइन फ़ोन खरीदना होगा, कियु की ज्यादा तर आपको ऑनलाइन फ़ोन नहीं मिल सकता है, अगर आप फ़ोन लेना चाहते है तो, आप अपने area में किसी भी शॉप में जाकर मालूम कर सकते है, जहाँ भी अगर available होगा वहां से आप फ़ोन खरीद सकते है|

  • कुछ ऑनलाइन भी प्रोसेस होता बिना Emi के फ़ोन खरीदने में, जैसे : Bajaj FinServ EMI Card, Zest Money, Flipkart Pay Later, Amazon Pay Later के through उसे खरीद सकते है|

4. Some Bank Emi Rates.

ProviderInterest RateTenure OptionsEligibilityFeatures
Bajaj FinServ0% – 14%3-24 monthsBasic KYC documentsNo Credit Card Required
HDFC 12%-16%6-24 monthsHDFC Account HolderAuto-debit Facility
Amazon Pay Later0%-12%3-12 monthsPAN Card, AadharInstant Approval
Flipkart Pay Later0%-15%3-18 monthsPAN, Bank AccountEasy Checkout, Flexible Payments

5. EMI पर फोन लेने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज

अगर आप कोई भी product Emi पर खरीदते हो तो आपको कुछ Documents की जरूरत होता है, अगर आपके पास कोई भी document नहीं होता है तो आपको Emi पर नहीं मिल सकता है, कियु की डाक्यूमेंट्स से उस person का पहचान होता है, इसलिए आपके पास documents होना बहुत जरूरी होता होता है|

  • Pan Card
  • Aadhar Card
  • Photo passport size
  • bank Statements
  • Salary slip

6. EMI के Advantages or Disadvantages

AdvantagesDis Advantages
आपको एक बार पूरा payment नहीं करना पड़ता हैआपको हर महीने Interest Charges लगता है
आपको हर महीने कम amount pay करना पड़ता हैअगर आप लेट payments करते है, तो आपको अलग से चार्ज लगता है
अगर आप 3 महीने का Emi लेते हो, तो आपको No-Cost EMI Options मिलता है|आपको हर महीने टाइम पर पेमेंट करना पड़ता है
और आपका Credit Score Improve होना चाहिए

7. Emi पर फ़ोन लेने से पहले हमें किया किया चेक करना चाहिए

अगर आप Emi पर कोई भी सामान लेने से पहले कुछ जरूरी पॉइंट्स ध्यान देना चाहिए | जिससे आपको आगे जाकर कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगा

  • Interest Rate aur Processing Fees पर हमेशा ध्यान रखे, सभी बैंक का अलग अलग होता है
  • Monthly Budget aur Repayment Capacity: अपने monthly इनकम को ध्यान में रख कर कोई भी प्रोडक्ट को ख़रीदे
  • Hidden Charges: कुछ extra चार्ज भी होता है, उस पर जरूर ध्यान दे

Conclusion

आपने जाना की Emi के बारे में, लेकिन आपको हमेशा इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए की, इसका पेमेंट्स टाइम पर करना चाहीये, अगर आप इसका पेमेंट टाइम पर नहीं करते है, तो आपका civil score ख़राब हो सकता है|

FAQ ..

क्या मैं बिना क्रेडिट कार्ड के ईएमआई पर फोन ले सकता हूं?

हां, बजाज फिनसर्व और जेस्टमनी बिना क्रेडिट कार्ड के ईएमआई ऑफर के साथ विकल्प प्रदान करते हैं।

Minimum aur maximum EMI tenure क्या है?

Usually पर 3 महीने से 24 महीने तक का tenure available होता है।

अगर Emi को टाइम से पेमेंट नहीं हुआ तो क्या होगा?

Emi का payment टाइम पर payment नहीं होने पर पेनल्टी फीस लगती है और क्रेडिट स्कोर भी प्रभावित हो सकता है।

क्या Emi पर फोन लेने पर hidden हुए चार्ज भी लगते हैं?

हां, प्रोसेसिंग और लेट पेमेंट फीस जैसे- चार्जेज लगता है|

SANDEEP SINGH

इस वेबसाइट पर आपको Latest Mobile, Upcoming Phone के बारे में information दिया जाता है, जिससे की आप को ये मालूम हो सके की कौन सा कंपनी का फ़ोन कब launch होने वाला है, और फ़ोन का Specification के बारे में जानकारी मिल सके, इस वेबसाइट में सभी Company के फ़ोन के बारे में information बताया जाता है | जैसे :- Oppo, Vivo, Redmi, Realme, Samsung, Google Pixels, Honour, Poco, Motorola, Infinix, One Plus etc.. इन सभी कंपनी के बारे में information दिया जाता है |

Leave a Comment